नई दिल्ली: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) फरवरी के अंतिम सप्ताह में एडमिशन फॉर्म जारी देगा. जिसके बाद रजिस्ट्रेशन 1 मार्च से शुरू हो जाएंगे और 19 मार्च तक चलेंगे. जिसके बाद केवीएस 26 मार्च को पहली कक्षा के लिए पहली लिस्ट जारी करेगा. जिसके बाद दूसरी लिस्ट 9 अप्रैल और तीसरी लिस्ट 23 अप्रैल को जारी कर देगा. वहीं मेरिट लिस्ट तभी जारी होगी जब पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद सीटें खाली रहेंगी.
वहीं अगर पर्याप्त आवेदन नहीं आए तो तो केवीएस रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा सकता है. जिसके लिए नोटिफिकेशन 30 मार्च को जारी कर दिया जाएगा और रजिस्ट्रेशन की तारीख 6 अप्रैल की होगी. एडमिशन से जुड़ी जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
कक्षा 11वीं को छोड़कर दूसरी और अन्य क्लास के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 अप्रैल 2019 को सुबह 8 बजे से शुरू होगी और ये प्रक्रिया 9 अप्रैल 2019 शाम 4 बजे तक चलेगी. बता दें, लिस्ट 12 अप्रैल को जारी होगी. एडमिशन प्रोसेस 12 अप्रैल से शुरू होकर 20 अप्रैल तक चलेगा. रिजल्ट जारी होने के 10 बाद एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
आपको बता दें, पिछले साल, लगभग 1 लाख सीटों के लिए कुल 6,48,941 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. पिछले साल प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन थी. केवीएस ने तय समय पर लिस्ट जारी कर दी थी. देश भर में कुल 1137 केन्द्रीय विद्यालय हैं. छात्रों को प्राथमिकता श्रेणी के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.